73+ Meri Diary Se – सिमित हूँ मैं – मेरी डायरी शायरी

विषय-सूची
Meri Diary Poetry
तुम सूरज जितना तेज मैं चंद्रमा सी शीतल,
बस एक ग्रहण जितना मिले थे हम।
Meri Diary Status
सिमित हूँ मैं इस छोटे से तालाब तक,
समंदर बड़ा जहरीला लगता है मुझे।
Meri Diary Love Quotes
ये सिहरन ठंडी हवाओं की थी या तुम ने छुआ था,
ये चुभन बारिश की फुहारों की थी या इश्क़ हुआ था।
Meri Dairy Hindi
बहुत देर लगी मगर समझ रहा है,
वो आजकल तोहफे मे ‘वक्त’ ला रहा है ।
Meri Diary se Shayari
एक वो थी,
जो तेरा कुछ नहीं चाहती थी,
सिर्फ तुझे चाहती थी,
एक वो भी होगी,
जो तेरा सब कुछ चाहेगी,
मगर तुझे नहीं चाहेगी।
Instagram Meri Diary
मेरी मैसेज Seen करके,
यू रिप्लाई न देना,
भी,
कोई ज़ख़्म देने से कम नहीं।
Meri Diary Quotes
तू मेरा नहीं फिर भी,
मेरा है,
न जाने कौन सी उम्मीद ने घेरा है।