14+ Meri Jaan Shayari – तुम्हारे साथ होती हु – 2 Line Love Shayari

विषय-सूची
Meri Jaan Shayari
छोटी छोटी सी बातों पर,
मै तकरार करने लगी हूँ,
बुद्धू तू समझता क्यों नहीं है,
मै तुझसे प्यार करने लगी हूँ।
Tum Meri Jaan Ho Shayari
तुझे भरोसा था,
अपनी वाली पर,
मुझे भरोसा था,
अपने आप पर,
तेरी वाली तोह छोड़ गई,
भरोसा अपनी जीत गई।

Meri Jaan Ke Liye Shayari
पाकर तुझे खोने से अच्छा है,
तो दूर रहकर मेरे पास रह ।

I Miss You Meri Jaan Shayari
ख्वाहिश नहीं है की,
आप मुझे मिलो,
बस गुजारिश है,
आप कभी हमें न भूलो।

Jaan Shayari
कम हो तो बोल देना,
पर मतलब से याद हमें,
कभी न करना।

Meri Jaan Ho Tum Images
तेरे बचपन का शौक,
मेरी जवानी को भा गया।

Good Morning Meri Jaan Shayari
उसे भुला कर भी,
मैं मुस्कुरा न सकी,
अब सोचती हु,
काश मोहब्बत ही निभा लेती।

Miss You Meri Jaan
वो बार बार हमसे कहते थे,
आप हमारे दिल में रहते हो,
थोड़ी सी दुरी क्या हो गई,
उसमें कोई और बस गई।

I Love You Meri Jaan Shayari
तुम्हारे साथ होती हु,
तो दर्द भूल जाती हु।
