120+ Best Jaan Shayari in Hindi | जान शायरी
दोस्तों आज हम आपके लिए Jaan shayari लेकर आए हैं / जब आप अपने प्रेमी को मिस करते हैं तब आप अपने प्रेमी को ऐसी रोमांटिक शायरी भेज कर और ज्यादा प्यार बड़ा सकते हैं / जीवन में प्यार जरूरी होता है, ताकी आप अपने प्यार से सुख दुख बता सकते हैं / आप हमारे जान शायरियां अच्छे से पढ़ें, मुझे उम्मीद है कि आपकी प्रेशानी दूर हो जाएगी /
I Love You Jaan Shayari
जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं !
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !
कभी अंजान बन कर मिले थे,
कब मेरी जान बन गये पता ही नही चला !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !
काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया !
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !
I Love Meri Jaan ❤️
दूर होते हुए भी इतने पास हो तुम,
ये जान लो मेरी जान मेरी जान हो तुम !
करके दीदार तेरा Love You बोलना है,
पकड़े तेरा हाथ ताउम्र तेरे संग रहना है !
इधर उधर से रोज ना देखिए हमको,
अगर अच्छा लगती हूँ आपको तो,
जल्दी से आई लव यू बोलिए हमको !
Jaan Ke Liye shayari
जब हम अपनी जान की जान होते हैं,
तब हम सातवे आसमान पर होते हैं !
I Love You सिर्फ तेरे लिए है,
तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए
भूल कर भी किसी का मत होना,
क्योंकि सिर्फ तू मेरे लिए है !
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है,
तुम जान नही पाए कि मेरी जान हो तुम !
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे हैं,
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे हैं !
मेरी जिंदगी हसीन हो गई,
जब से वो दिलरुबा मेरे,
दिल की जान बन गई !
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !
दुनिया जिसे जान कहती है,
उसे मैं तुम्हारे नाम से जानता हूँ !
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मेरे सारे गम और खुशी का एहसास हो तुम,
तुम जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !सुनो जान अगर अब हाथ थम ही लिया है,
तो जिंदगी भर साथ भी निभाना !
Love You Jaanu ❤️
Jaan Shayari
कभी नहीं सोचा था की,
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना,
रहा ना जाएगा !
मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी !
दुनिया ने मेरी जान की कीमत पूछी,
मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया !
करते क्यों हो इतना परेशान हमें,
पर क्या एक तुम ही तो हो जान मेरी !
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते !
I Love You My Jaan
उनको अपनी जान समझ के हमने,
सबसे बड़ी भूल कर दी !
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
❤️ I Love You Jaan ❤️
हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये जरूरी नही हर कोई पास हो,
क्यूंकि जिंदगी में यादो के भी सहारे होते हैं !
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं !
कोशिश तो करता हूँ
कि वक़्त से समझौता कर लूँ
लेकिन इस पागल दिल में,
बसी चाहत मानती ही नहीं !
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार,
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ !
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे हैं,
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे हैं !
ख्वाहिश नहीं है की आप मुझे मिलो,
बस गुजारिश है आप कभी हमें न भूलो !
I Love U Jaan😘
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
मगर इंतजार बस तुम्हारा रहता है !
I Love You🌹
तेरी मोहब्बत में सब कुछ जाना है,
तेरी हर बात को बिना कुछ बोले माना है !
I Love You
ना कोई आया है,
और ना कोई आयेगा,
हम तुमसे कितना प्यार करते है,
ये Google भी नहीं बता पाएगा !
I Love You
Read more-
120+ Best Alone Shayari in Hindi & English | तन्हा शायरी
70+ Best Hard work Quotes for Your Success
“untoldshayari.com पर आने के लिए धन्यवाद / उम्मीद करता हूं कि आपको जान शायरी बहुत पसंद आई होगी अगर आप लोगों के पास ऐसी मजेदार शायरी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें/