31+ Feeling Alone Shayari – आजकल हाल कुछ – तन्हाई शायरी
विषय-सूची

Lonely Shayari
आजकल हाल कुछ बेहाल सा है
ज़िंदगी में,
‘तसल्लिया’ कम
और,
‘तमाशे’ ज्यादा है।
Alone Shayari Images
जिंदगी मे कुछ राज हम महफूज,
रखते है,
तो कुछ राज हमे महफूज रखते,
है।

Alone Shayari In Hindi For Girlfriend
हालात से मेरे अगर तू एक,
बूंद भी वाकिफ होता,
तो सीने से लगाकर तेरे,
तु खुद मुझसे ज्यादा रोता।

Alone Shayari 2 Lines
जब दिमाग जज्बातों की जिम्मेदारी,
उठा लेता है,
तब दिल बेहकना छोड देता है।

Feeling Alone Shayari In Hindi
बदली नहीं हूँ,
बस पहले जैसी,
नहीं रही अब।

Lonely Shayari In Hindi
कल में थी तेरे पास,
तो तुझे किम्मत नहीं थी,
आज किम्मत पता चली,
तो में साथ नहीं।

Alone Shayari In Hindi For Boyfriend
दिल तोड़ने की बात तो,
हर कोई करता है,
पर जोड़ने का काम,
कोई नहीं करता।

Shayari On Loneliness
एक फ़रियाद थी मेरी की,
हर गम से उभर सकु,
पत्थर सी बन जाओ,
और हर ज़ख्म भर सकूँ.
