15+ Hurt Broken Shayari In Hindi – तू चाहत है मेरी
Hurt Broken Shayari In Hindi:ज़िंदगी एक ऐसा सफर है, जिसमें सुख और दुःख दोनों चलते है, कभी सुख आता है तो कभी दुःख, कोई भी चीज़ हमेशा के लिए समान नहीं रहती। जो इंसान किसी से प्रेम करता है, उसके जीवन में दुःख तो आना स्वाभविक है, वो बहुत नसीब वाले होते है, जिनके ज़िंदगी में दुःख न आया हो, दुःख आने से एक फायदा ये भी होता है, हमको पता तो लगता है कौन हमारे साथ है, और कौन नहीं। में आपके लिए कुछ Hurt Broken Shayari ले कर आई हु जिसको पढ़कर आपको थोड़ा सकून जरूर मिलेगा।
Hurt Broken Shayari In Hindi
शिकायत हमे आज खुद से ही है,
कि हमने इश्क को इबादत समझा,
तो तेरा खुद को खुदा समझना,
लाजमी है।
तू चाहत है मेरी,
तू चाहतो में ही रह,
हकीकत बनाकर तुझे,
खोना गवारा नहीं मुझे।
लोग उसे पानी समझ बैठे,
हमने हकीकतें बयां कि,
और लोग उसे,
कहानी समझ बैठे।
तेरे जाने के बाद भी,
बहुत आए,
पर फिर भी,
तेरा जैसा,
ना ढूंढ पाए।
जिंदगी भी कभी-2 कमाल करती है,
जखम देने वाले के मुँह से ही,
कहा हो, कैसे हो,
ये सवाल पूछ ती है।
Hurt Broken Quotes In Hindi
ये इश्क़ का तोफा,
हमे भी मिला था,
पर देने वाला,
बेवफा निकला।
तू मेरा 😊रह,
या किसी और 😒 का,
बस,
खुश 😊 रह।
बर्बाद करने आए थे,
जनाब,
प्यार कर बैठे।
तू खफा होगा तो,
में मना लूंगी,
पर छोड कर गया तो,
दफना दूंगी।
खुशियाँ तलाशने से नहीं,
खुश रहने से मिलती है।
Broken Hurt Shayari
झूठ न बोल रही हू,
मै बस सच,
छुपा रही हु तुझसे।
किसी ने तेरे फोटो पर,
1 बार लाइक किया,
तूने उसका नोटिफिकेशन देख लिया,
मैं तुझे वर्षो से,
हर रोज मैसेज करती हु,
पर तूने 1 बार भी सीन नहीं किया।
ये सच है की आप हमें पसंद,
आ गये पर,
ये भी तो झुठ नहीं,
की में आपको पसंद नहीं।
तुम्हारी 😊 यादें, तुम्हारी 😉 बातें,
दामन में बैठी रहती है,
कुछ नए पुराने😒 खुवाब,
हमारे बिखेरे रहती है।
बड़ी दूर 🤔 निकल आया,
मैं तेरी 👩 तलाश में,
के अब वापस जाना भी,
चाहू तो जा नहीं पाऊंगा।
“untoldshayari.com पर आने के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे डिजिटल स्पेस में प्रेरणा, ज्ञान या खुशी का क्षण मिला होगा। मुझे आशा है कि आपको हमारा शायरी संग्रह पसंद आया होगा | हमारे साथ जुड़े रहें क्योंकि हम नवाचार, निर्माण और साझा करना जारी रखते हैं। साथ मिलकर, आइए एक उज्जवल यात्रा की ओर बढ़ें कल। यदि आपके पास भी कोई हिंदी हर्ट ब्रोकन शायरी है तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।