याद शायरी – हुआ करता था जो शख्स – Yaadon Ki Shayari
Yaadon Ki Shayari : याद कहने को तो बस यह एक एहसास है लेकिन याद हमेशा आपको किसी ना किसी शख्स की आती रहेगी जरूरी नहीं वह आपका कोई Boyfriend या गर्लफ्रेंड हो वह आपका कोई अपने भी हो सकते हैं या उन्हीं की याद आती है जो आपको खुश देखते हैं, और आपको खुश रखने की हमेशा कोशिश करते हैं।

विषय-सूची
Yaad Shayari in Hindi for Girlfriend
हुआ करता था जो शख्स मुस्कुराहट की वजह ,
सुनकर नाम उसका आज मुस्कान चली जाती है।
Yaadein Shayari In Hindi
देखा था कल रात सपने में तुमको ,
अब तुम्हे देखने का बस ज़रिया यही है।
Yaad Shayari 2 Lines
औरो को समझते समझते थक गया होगा वो ,
अब लोग शायद इसीलिए उसे बुरा कहते है।
Yaade Shayari
हमने गले लगाया था तुम लबो को मिला गये ,
छुपती ही नही चेहरे पर ये कैसे हँसी खिला गये।
Teri Yaad Poetry
मुझको गले नही लगाते हो…
मेरा कोई कसूर रह गया है क्या,
मेरा हाल दुसरो से पूछते हो,
मुझसे कोई रिश्ता रह गया है क्या।
Romantic Yaad Shayari
तेरे बाद हमने गैरो को भी आजमाया है,
मगर तेरे जितना हमे कोई गैर नहीं लगा।
Miss U Shayari In Hindi For Girlfriend
यूँ भी दिन खिल उठता है हमारा,
इक नज़र जो तुमको मुस्कुराते देख ले।
Miss You Shayari Image

अधूरी हो चाहे तो क्या फिर वो कहानी नहीं होती ,
निभानी होती है मोहब्बत सिर्फ गुज़ारनी नही होती ।