Yaadein Shayari : याद एक ऐसा वर्ड है जिसमे इंसान की पूरी जिंदगी सिमट जाती है कुछ इंसान की जिंदगी जीते हुए भी याद आती है, और कुछ मरने के बाद भी दोनों ही यादें इंसान को जोड़ देती है। यादें वह है जो आदमी के साथ हमेशा रहती है याद करके व्यक्ति उस आदमी के और नजदीक हो जाता है यादें हमेशा इंसान को सोते जागते हमेशा व्यस्त रखती है।

Yaadein Shayari in Hindi
Yaadein Shayari

विषय-सूची

Yaadein Shayari in Hindi

लड़ने वाले भूलते नहीं मोहब्बत को गुस्से में ,
तो क्‍या मैं समझ लू कि तुमको इश्क़ नही था ।

Yaadein Status in Hindi

कुछ इस तरह तोड़ा तुमने हमारे रिश्ते को ,
लगा ही नही जैसे कभी कोई रिश्ता भी था।

Quotes on Yaadein

इस झूठी हँसी से तो जख्य और बढ़ गए ,
इससे तो बेहतर था खुलकर रो लिए होते ।

Yaadein Shayari 2 line

थोड़े निकले थे हम भी बनाने खुदको ,
मगर यार दुनिया ये चालाक बहोत है।

पूछते है लोग उस बेवफा को बहुआ क्‍यों नही देते ,
देता है जब तकलीफ सिर्फ तो भुंला क्‍यों नही देते।

Kuch Purani Yaadein in hindi

कहा दिल को चैन है अब दर्द से भला,
भुलाये तुमको तो ये भूलता भी नही।