Yaad Shayari 2 Lines – एक तेरी याद दूजा – याद शायरी

विषय-सूची
Yaad Shayari in hindi
कौन कहता है ग़म, सिर्फ दारू भुलाती है,
कभी उसी इरादे, से चाय तो पी के देखो।
Yaad Shayari 2 lines
एक तेरी याद दूजा, दाएं गाल का पिंपल,
दोनों ने मिलकर नींद हराम कर रखी है।
याद शायरी
ये अब्र भी शायद तभी बरसते होंगे,
जब सब्र किसी ने इनका भी तोड़ा हो।
Yaad Status in hindi 2 line
महफूज़ महसूस करते है, तुम्हारी यादों के साथ,
हकीकत में तो कई रंगों, से सामना हुआ हमारा।
yaad poetry in urdu 2 lines
वो जो हमें रुख़सत कर गए थे..
क्या उन्हें अब ज़न्नत हासिल है??
Missing Shayari
तूने हमें तेरा ना होने दिया,
ले देख! हम खुद के हो गए।
Yaad Shayari in Hindi for Girlfriend
सच्चाई की सफेद चादर, को झूठ के दाग़ से,
जद्दोजहद, तो उमर भर करनी ही पड़ती है।