Sad Shayari For Girls
Sad Shayari For Girls

विषय-सूची

Sad Love Shayari With Images

‘दर्द’ इन्सान को उसकी हैसियत
मे रखता है…..
‘राहते ‘ अक्सर उसे हवां मे उडने
पर मजबूर कर देती है।

Emotional Shayari In Hindi

मेरी कोई कमजोरी नहीं है,
यही बात मेरे दुश्मनों को बहुत चुभती है।

Sad Shayari For Girlfriend

बात से अलग बात बन रही हो,
तो तलवार की जरुरत ही नहीं पड़ती।

Sad Shayari In Hindi For Life

दूरियों से दूर,
मुझे कब करोगे,
मेरे दिल को अपने करीब कब रखोगे।

Sad Shayari Image Hd

जिंदगी मे एक वक्त ऐसा भी,
आता है,
जब कुछ आवाजें आपके,
कानों को फाड देती है,
तो कुछ खामोशियाँ आपका,
दिल तोड़ देती है।

Sad Shayari With Images In Hindi

निगाहें बयां न कर सकी,
जो ये दिल कह गया,
लफ़्ज़ों को वो सुन्न न सके,
प्यार पानी सा बह गया।

Heart Touching Shayari In Hindi

आपको अगर आपका ‘वजूद’ और
आपके जज्बात किसी अपने को,
बार बार समझाने पड़ते है,
तो इस से बड़ी बदकिश्मती,
क्या होगी।