Sad Hurt Touching Shayari – बड़ी अजीब सी कश्मकश है
Sad Hurt Touching Shayari : कहने को तो हम यह देख कर नहीं बता सकते है की हमारे सामने वाला इंसान क्यू दुखी है,पर उसके भावो को हम पढ़ सकते है, और उस इंसान के उदासी के बारे में पूछ सकते है, कुछ शायरी को हम बोलकर तो नहीं बता सकते है पर भेजकर, एहसास जरूर करा सकते है अपनी Feeling का..
बड़ी अजीब सी कश्मकश है न,
उन्हें पाने की,
या कभी न खोने की,
अगर पा लिया तो खो देने का डर,
और न पाओ तो बिछड़ जाने का।
विषय-सूची
Sad heart touching Shayari
सिर्फ उससे पिने वाले को ही को दोष देते है,
यहाँ हर कोई को नशे में देखा है,
किसी को मोहब्बत का नशा चढ़ा है,
तो कोई उससे मिले गम क नशे में है,
किसी को बेशुमार दौलत का नशा है,
तो कोई ख्वाबो के नशे में जी रहा है।
Heart Touching Shayari of a Love
Past में झांकी आज तो दिखा,
क्या से क्या हो गयी हो,
सबका दर्द कम करने वाली,
आज खुद ही सजा हो गयी हो।
Pyar Mein Dhoka Shayari
इंतज़ार चाहे किसी का भी हो,
बड़ा बेचैन करता है यार,
प्यार चाहे कितना गहरा हो,
गम भी उतना ही देता ह यार,
समझ आज तक किसी को न आया हो,
कभी न कभी हो ही जाता है यार,
तमाम कोशिश की गयी हो,
को कभी किसे रोक पाया है यार,
बहले ज़माना गुज़र गया हो,
ये घाव को भर पाया है यार,
सारे बंधन टूट भी गए हो,
दिल को कौन समझा पाया है यार।
Pyar Me Dhokha Status
मालूम न था,
तुम इस कदर तड़पाओगे,
ज़िन्दगी से निकल कर भी यादो में रह जाओगे।
Sad Hurt Touching Shayari
जो सबका साथ देते है न,
अक्सर वो लोग अकेले रह जाते है।