Rone Wali Shayari – कुछ तो था असर – दर्द भरी शायरी
Rone Wali Shayari : जब हम किसी को सच्चे दिल से प्यार करते है और वो हमारे प्यार को समज नहीं पाता या फिर हमको छोड़ कर चला जाता है तब हमे अपने दुःख को व्यक्त करने के लिए रोने वाली शायरी की जरूरत पड़ती है, जिससे हम हमको बता सके की प्यार क्या होता है, और उसको खोलने के बाद कितना दर्द होता है।
विषय-सूची
रोने वाली शायरी
कुछ तो था असर तेरी मौजूदगी का,
कि अब एक मुस्कान को तरसने लगे है,
जूनून सा तो था मज़बूत बाजुओ का,
कि अब तो परछाई से ही डरने लगे है।
Rone wali dp
डर है ज़ज़्बातो से अपने ना मुलाक़ात हो,
इसीलिये चाहत है हर पल कोई साथ हो,
रहम फरमा ऐ खुदा क्या चाहता है तू,
की हम सिर्फ तन्हाई से ही आबाद हो।
Dard Shayari In Hindi For Girlfriend
रास्ते तो हार मानने वालों के लिए बन्द होते है,
वरना ज़िद तो अपनी राह खुद बनाते चलती है।
Sad rone wali Shayari
उन्हें पहचानने को एक क्षण की झलक काफ़ी है मुझे,
कुव्वत तो देखो इन्हीं नज़रों में धूल झोंकने की चाह है!
Rone Wali Shayari
लब तो मुस्कुराना सीख़ गए,
जो नैना मुस्काए तो बात बने।
rone wali shayari in hindi
कुछ बढ़ती नफ़रतों सा दृश्य है,
टूटे दिलों को रौंदने सा लक्ष्य है,
सब देख कर भी जो नहीं बोले,
एक बस वहीं मानस सभ्य है।
rone wali sad shayari
मुंसिफ होना भी आसान कहां होगा,
किसी को गलती की सज़ा सुना के,
आप उसी के गुनहगार हो जाते हैं।
rone wala image shayari
जब पूरी कायनात,
हाथ धो के पीछे लगी हो,
तो शक की सुई,
अपने ही कर्मो की ओर जाती है।
Love Status For Whatsapp Dard Bhare Status In Hindi
जिंदगी कोई शतरंज तो नहीं,
पर किसी खेल से भी यह कम तो नहीं,
हर कदम सावधानी से रखिए साहब,
क्योंकि यहाँ गिराने वाले भी काम तो नहीं।