Risto Pe Shayari
Risto Pe Shayari

वो क्‍या कदर करेंगे तुम्हारे जज़्बातों की,
जिन्हे खबर ही नहीं अपने अल्फाज़ो की।

विषय-सूची

Rishte Par Shayari

रिश्तों की इस खुरदरी ज़मीन पर,
एक तेरी गोद ही मखमली सी है माँ।

Tute Rishte Shayari In Hindi

आजकल के रिश्ते समाप्ति तिथि के साथ बनते हैं,
जन्मों साथ निभाना तो सतयुग की बात रहीं होगी।

Rishte Status In Hindi

कुछ लोग यूँ घोप गए है सीने में खंजर,
के ये जख्म सहे ना जाये अब उम्र भर।

Risto Ki Kadar Shayari

इंसान तो सभी अच्छे ही होते है,
बस उनके बीच के रिश्ते ही,
उन्हें ख़राब बनाते है।

Risto Wali Shayari

इश्क-ओ-इश्क का रिश्ता पुराना है,
करना चाहता गर दोनों ही मंज़ूर हो।

Maa Shayari 2 Lines

जब कभी वो घर में नहीं होती,
घर घर नहीं लगता,
वो मां है!
उनसे ज्यादा कोई हमारी,
खबर भी तो नहीं रखता।

Risto Pe Shayari

वो गौर वर्ण धूप से मिलने बेफिक्र निकल जाती है,
उसके गोरे रंग पे पड़ती काली नज़रें जलाती हैं उसे।