Rishton Ki Ahmiyat Shayari : रिश्ते तो कोई भी बना लेता है पर उन रिस्तो को निभाना आजकल में समय में सबसे कठिन काम है, में अगर अपना अनुभव आपके साथ शेयर करू तो, रिश्ते वही निभते है जहा एक दूसरे के प्रति आदर और सामान हो, अगर हम अपनी ego के बारे में सोचेंगे, तो शायद जीवन भर रिस्तो को नहीं निभा पाएगे। जो भी इंसान रिश्तो की अहमियत को समज जाता है, उसके कभी किसी से रिश्ते ख़राब नहीं होते।

Rishton Ki Ahmiyat Shayari
Rishton Ki Ahmiyat Shayari

मेने कही सुना था
रिश्ते और पौधे‘,
एक तरह होते है,
अगर उन्हें प्यार, विश्वास और,
समर्पण का पानी सही मात्रा मे,
निरंतर दिया जाए तो वो वक्त के,
साथ-साथ काफी अच्छे से बढते,
फलते- फूलते है,
तो फिर ठिक है,
अब मैंने भी उन ‘पौधो’ को,
पानी डालना छोड दिया जो कभी
बढना ही नहीं चाहते।