Rishton Ki Ahmiyat Quotes – कुछ रिश्तों का ऐहसास
Rishton Ki Ahmiyat Quotes : रिश्तो की अहमियत एक ऐसा शब्द है, जिसको सबको में बया करना बहुत हे मुश्किल है, क्योकि आज के समय में रिस्तो की न कोई कदर करता है, न उनका मान करता है, सिर्फ कदर होती है पैसे वाले की, अगर आपके पास पैसा है, तो आपके सब अपने है, बहुत सरे दोस्त बनेगे, सब रिस्तेदार आपके साथ होंगे, अगर पैसा नहीं है तो कोई भी आपके साथ नहीं होगा, चलिए मेने कुछ लिखा है, आशा करती हु पसंद आएगा।

रिश्तों की अहमियत कोट्स
कुछ रिश्तों का ऐहसास,
बडा ही खास होता है
उन्हें खास ही रहने दो,
मेरी मानो तो,
दोस्ती को दोस्ती,
प्यार को प्यार ही रहने दो,
क्यु कि हर बार,
यूँ जज्बातो का Remix बनाना,
जरूरी नहीं है,
ये दोनों रिश्ते वास्तव में,
काफी अलग है,
जब इन दोनो जज्बातों के
Oroginal Beats,
आपकी जिंदगी के तारो को छेडेंगे,
तब जाके जिंदगी की गिटार से
एक सही धुन सुनाई देगी,
ऐसा मुझे लगता है।
आपको कैसा लगता है कमैंट्स में जरूर बताए।
Top Shayari On Relations
मुझे लगता है के आजकल
व्हाट्सप्प स्टेटस,
ये एक ऐसा पोस्ट ऑफीस है,
के अगर यहाँ बिना पता के,
भी चिट्ठीयाँ डालो तो भी वो सही,
पते पर जाकर पोहचती है।