Pyar ka ehsaas Shayari
Pyar ka ehsaas Shayari

विषय-सूची

Pyar ki feeling Shayari

क्या कहूँ में तेरे बारे में तू बस एक अहसास है,
इस दिल की धड़कन की तू हर एक साँस है,
ख्वाब है तू मेरा, तमन्ना है तुमको पाने की,
इस दिल ने जो गुस्ताख़ी की तुमसे दिल लगाने की,
टूट गया वो सपना जो इन आँखों मे बसाया था,
ख्वाबों में हमने तुम्हे अपने गले से लगाया था,
खुलते ही आँखे टूटा मेरा ख्वाब है,
फिर याद आया कि तू तो बस एक अहसास है।

एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

तुम में अब वो पहले जैसी बात कहाँ है,
तुम्हारी आँखों मे अब वो पहले जैसी बात कहाँ है,
तुम्हारी मुस्कुराहट में अब वो पहले जैसी बात कहाँ है,
तुम्हारी अदाओं में अब वो पहले जैसी बात कहाँ है,
वक्त ने बदल दिए जस्बात तुम्हारे,
तुम्हारी बातों में अब वो पहले जैसी बात कहाँ है,
मोहब्बत तो तुम्हारी इन्ही खूबियों से थी,
तुम्हारी खूबियों में अब वो पहले जैसी बात कहाँ है।

एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी

Pyar ka Ehsaas Quotes in Hindi

जब उनकी यादें साथ होती है ,
तब तनहाई भी बहुत खास लगती है।

Pyar ka Ehsaas Quotes in Hindi
Pyar ka Ehsaas Quotes in Hindi

एक तरफा प्यार स्टेटस

क्या फायदा खुद को रंगों से रंगने का,
अगर आपकी जिंदगी में रंग भरने वाला ही आपसे दूर है।

एकतरफा प्यार स्टेटस
एकतरफा प्यार स्टेटस

Pyar ka ehsaas dilane wali Shayari

हम अपनों की खुशी के लिए उनका दिल रखते रहे ,
और वह हमें दायरों में कैद करते रहे।

Pyar ka ehsaas dilane wali Shayari
Pyar ka ehsaas dilane wali Shayari