Pyar ka dard shayari
Pyar ka dard shayari

विषय-सूची

Pyar me Dard Shayari

मोहब्बत की जब तू,
मेरी किताबें पढ़ेगा,
नाम तेरा जब उसमे शामिल मिलेगा,
जो बातो पर मेरी तू हँसा करता था,
वो सारी बाते तेरी थी,
ये तू अब जान पाएगा।

Bahut Dard Bhari Shayari

यह जिंदगी भी रहमत दिखा रही है,
मुझे सवारने के लिए ,
हर दर्द से वाकिफ करा रही है,
मुझे सुधारने के लिए।

Bahut Dard Bhari Shayari
Bahut Dard Bhari Shayari

Pyar ki Dard Bhari Shayari

बस थोड़ा सा अजनबी बनकर रहना तुम ,
क्योंकि ज्यादा जानने वाले लोग,
अक्सर दर्द ज्यादा देते हैं।

Pyar ki Dard Bhari Shayari
Pyar ki Dard Bhari Shayari

Dard Bhare Photo

दर्द देने वाला एक हो तो मुश्किलें भी कम हो ,
यहां तो दर्द भी कही है और दर्द देने वाले भी।

Dard Bhare Photo
Dard Bhare Photo

Zindgi Dard Shayari

ज़िंदगी की आश देकर,
तू अब मेरा साथ छोड़ गया।

Zindgi Dard Shayari
Zindgi Dard Shayari

Gam Wali Shayari

सच है परन्तु कड़वा है,
जब दुनिया वाले उसका साथ,
छोड़ देते हैं,
तब वो मुझे याद करता है।

Gam Wali Shayari in hindi
Gam Wali Shayari in hindi

Zindagi Sad Shayari

ज़िंदगी से लड़ाई ज्यादा,
और खुद से कम मोहब्बत,
करने लगे है हम।

Zindagi Sad Shayari
Zindagi Sad Shayari