Pyaar Wali Shayari – मुलाकात भले ही ना हो पाये – Love Shayari
Pyaar Wali Shayari :जब भी हम किसी से प्यार करते है, तो हम अपनी मोहब्बत को खुश करने के लिए शायरी या कविताओं का साहरा लेते है,प्यार वाली शायरी या प्यार भरी शायरी वो शायरी होती है जिसमें हमारा एहसास होता है, जो हमारे प्यार को नया रंग देती है, और हमे जीवन भर साथ देने का प्रेरित करती है।

मुलाकात भले ही ना हो पाये,
लेकिन दिल, फिक्र हमेशा
तुम्हारी ही करेगा.!
एक कतरे से मिले हो आप मुझे,
तुम्हें पाकर, मै तुम सा हो जाऊँगा ।
अपने से बड़ो कि इज्ज़त करना,
तो कोर्ई उस नन्हें बच्चे से सिखे,
जो पैरो पर खडा होने से,
पहले अपने दोनो हाथ,
जमीन पर टिका देता है,
बड़े हो जाने पर मैने अक्सर लोगो,
को हवा मे उडते देखा है।
सुनेहरा जिसका इतिहास और धुँधला,
जिसका भविष्य होता है,
सच कहूँ तो एक तरफ़ा प्यार भी कुछ,
ऐसा ही होता है।
विषय-सूची
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
दिल पे सबसे गहरा घाव हमारे,
अपनो का ही दिया हुआ होता है,
वरना किसी बाहरवाले को क्या पता,
दिल कि दिवार कहाँ से कमजोर है,
पूरी अधूरी एक ख्वाहिश हो जाए,
तुम देखो,
में पलके झुकाउ,
और बारिश हो जाए।
Pyaar wali shayari in hindi
चाँद सी है शाम वो,
चांदनी का ज़हर है,
दिन रात जिसमे डूबा रहूँ,
ऐसा मेरा वो यादो का शहर है।
मैं रूठ जाऊं तो मनाने आओगे न तुम,
हिस्से की मेरी जो भी रस्मे है,
कहो निभाओगेन तुम।
दिल तो मेरा है,
पर इसमें बस्ते,
आप हो।
pyar bhari shayari in hindi
आपका यू हमे,
Ignore करना,
मेरे लिए जहर,
खाने से कम नहीं।
किसी 👩 के लिए भी,
खुद को न 😒 बदले,
आप इंसान है,
कोई डिश नहीं,
जो सबको पसंद से,
परसो जाए।
केयर जितनी आपको खुद की नहीं,
उससे ज्यादा फ़िक्र,
मुझे आपका है।
ऐसा नहीं है आपके बिना,
जीना आसान है,
पर क्या करे,
हम बड़े Lazy है।
यादों के कई किस्से तब जवान हो गए,
यहीं के बाशिंदे जब,
यहीं के मेहमान हो गए।
प्यार वाली शायरी
मोहब्बत, मोहब्बत
और
दोस्ती, दोस्ती होती है,
सच कहु तो,
मोहब्बत के बाद कि गई दोस्ती,
जबरदस्ती होती है।
सलामत है सुरत,
तब तलक तो हजारो मिलेंगे,
इश्क जताने वाले,
जो झुरीयाँ भी चुमे
तलाश बस उस एक,
हमसफ़र की है।
मेरी ऑनलाइन न रहने की,
वजह है,
आपका ऑफलाइन रहना।
प्यार भरी शायरी 2021
आपकी आखो में कुछ तो बात है,
वार्ना इतनी आसानी से,
हमे न चुबती।
बुरी सोच कभी,
अच्छे इंसान की,
परख नहीं कर सकती।
इनको भी पढ़े