Mom Love Shayari: माँ अपने आप में सम्पूर्ण संसार है, माँ की व्याख्या शब्दों में करना असंभव है। परन्तु माँ के लिए अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए हमने शायरी के जरिये प्रयास किया है आशा करती हु आपको भी अच्छी लगेगी । माँ के प्यार की तो हम व्याख्या ही नहीं कर सकते….

mom love shayari
mom love shayari

माँ पे शायरी

कैसी मेरी प्यारी न्यारी मां,
गोदी में जिसके सर रख कर सो जाती हूं मैं,
जिसके आंचल में छुप जाती हूं मैं,
जिसके हाथों से दो निवाला ज्यादा खा लेती हूं मैं,
जिसकी रोका टोकी से खींच जाती हूं मैं,
वो बोलती है तो चुप हो जाती हूं मैं,
कैसी मेरी प्यारी न्यारी मां।

माँ पे शायरी
माँ पे शायरी

Lines on Maa

ये आदत है पुरानी तुम्हारी,
निगाहें करती है शरारत तुम्हारी,
माँ तेरे लब्ज़ कुछ और कहते है,
और ये निगाहें हमसे कुछ और।

Lines on Maa
Lines on Maa

माँ की ममता पर शायरी

बंद आंखों मै कुछ ख्वाब है,
और उन्हीं आंखों मै एक तस्वीर।
तकती है और निहारती फिर चुप हो जाती है,
सोचती है समझती फिर थम जाती है।
बंद आंखों मै कुछ ख्वाब है,
और उन्हीं आंखों मै एक तस्वीर।

माँ की ममता पर शायरी
माँ की ममता पर शायरी