Miss U Shayari For Love – हमें जीना वक्त ने – Miss You Shayari
Miss u Shayari For Love : यानी याद शायरी वे शायरी है, जो कभी आपके दिल से दूर नहीं हो सकते, जब आप किसी से तो दूर होते हैं, तो उनकी यादें हर समय आपके दिलो-दिमाग पर छाई रहती हैं । जिन्हें शब्दों या शायरी से प्रकट करने से आपके सारे जज्बात व्यक्त हो जाते है । इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी यादें शायरी संग्रह में ऐसी शायरी शामिल की है जो आप, किसी दोस्त, या हमदर्द को भेजकर अपना दुःख प्रकट कर सकते हैं।

विषय-सूची
Missing Shayari – हमें जीना
हमें जीना वक्त ने ही सिखाया है,
कौन अपना पराया इसी ने बताया है,
अंधा साथ किसी ने कहां निभाया है,
हर कोई ने तो सभी को आजमाया है।
Miss U Shayari – जब याददाश्त
जब याददाश्त इतनी कमजोर हो ही गई है,
कि अब दिन महीना साल याद नहीं आते,
तो वे पुरानी यादें क्यूं ज़हन में मंडराती है,
बार बार उसी समन्दर में गोते लगवाती है।
Miss you my Love Shayari – भोली मासूम शक्ले
भोली मासूम शक्ले अपना हिजाब ना पलट दे,
अनमने रिश्तों का मौसम हालात ना पलट दे,
ग़म नहीं ये जो रिस्ते रिस्ते जान जाए जा रही है,
डर ये पलकों छिपा आंसू कायनात ना पलट दे।
Miss You Status In Hindi – अपने आप से प्यार
अपने आप से प्यार जता के तो देख,
खुद को कभी गले लगा के तो देख,
ना होगा तुझ सा सच्चा आशिक् तेरा,
तू खुद को थोड़ा आज़मा के तो देख।
Shikayat Shayari – कुछ शिकायते
कुछ शिकायते दफ़न है सीने में तो ज़िंदा हूं,
कुछ सवालों के जवाब बाकी है तो ज़िंदा हूं,
कुछ ख्वाब टूटने अभी बाकी है तो ज़िंदा हूं,
कुछ उम्मीदों से आज भी बंधी हूं तो ज़िंदा हूं ।
Miss U Shayari For Love
जिनका पहली बार में गमों से सामना हो जाए,
फिर खुशियों से उस तरह मुलाकात नहीं होती ।
Miss You Friend Shayari – माना पुराना
माना पुराना सब कुछ हमेशा के लिए नहीं रहता,
पर कुछ तो होता है ना जो साथ रह ही जाता है ।