107+ Meri Shayari – घूम लिया सारा जहां – मेरी शायरी

विषय-सूची
Meri Shayari
घूम लिया सारा जहां
फिर भी मुसाफिर तू,
तनहा रहा,
कुँआ खुद चलके आया था तेरे पास,
और तु यूँ ही प्यासा भटकता रहा,
बेपनाह इश्क को उसके तुने कभी,
समझा ही नही रे पगले,
वो मोहब्बत बनकर बरसती रही तुझ पर,
और तु बारीश मे छाता लेकर,
खडा रहा ।
My life my Shayari Hindi
मेरा ऐसा मानना है के Maturity (परिपक्वता),
कभी उम्र के साथ नही आती…
वो तो बस, जिंदगी की,
कडवी सच्चाई के साथ जिसका,
पाला जितनी जल्दी पडता है, वो
इन्सान उस हिसाब से,परिपक्व/ Matured होता जाता है ।

Meri Diary sad Shayari
यूँ ही बेवजह कोरे पन्नों को,
रंगा नही जाता,
अक्सर इन्सान कागज पे वही,
लिखता है,
जो वो हकीकत मे जी नही,
पाता।

Meri jaan Shayari
मैं ख्वाब में बैठा उसका चेहरा देख रहा था,
फिर ख्वाब टूट गया,
और मेरा प्यार रूठ गया।

Meri zindagi Shayari
माना की मुझे गुस्सा बहुत आता है,
पर गुस्से में भी मैंने कभी,
किसी से बत्तमीजी से बात न की।

Tum mere ho Shayari
अच्छे तो सब लगते है,
पर,
कसम से सबसे अच्छे आप लगते हो ।

Meri diary Shayari
हर युद्ध का नतीजा तलवार से,
नही होता,
कुछ कत्ल बिना खून बहाए,
भी किये जा सकते है,
बशर्ते कि आपके व्यक्तित्व में इतनी,
धार होनी चाइये।
