Meri Khamoshi Shayari: खामोशी वो शब्द है जो सिर्फ आपके अपने ही समझ सकते हैं । कभी-कभी चेहरे की बातें आपकी खामोशियां ही बता देती है। सिर्फ आपका हमदर्द ही आपकी ख़ामोशी को समझ सकता है जो आपके हर दुख और सुख से वाकिफ हो । कभी-कभी बिना बोले ही खामोशियां आपकी हर बातों को बयां कर देती हैं ।

जिंदगी में हर बात कहकर नहीं समझाई जाती पर कुछ बातों को खामोशियों के द्वारा भी समझाया जाता है और यह खामोशियां ही लोगों की अहमियत का एहसास कराती है।

Meri Khamoshi Shayari
Meri Khamoshi Shayari

विषय-सूची

Kuch to Hai Shayari

कुछ तो है हमारे बीच में,
वरना तू खामोश ना होता,
और मैं तेरी खामोशी पढ़ नहीं रही होती।

Khamoshi Par Shayari

सुनो बेखबर यह सुन ले,
जो तेरी मेरे दरमियां है,
वो कुछ खास सा है,
आंखों में तेरी एक तस्वीर है,
और खुली आंखों मैं तेरी एक छवि है,
जो कुरेदती मेरी हर एहसास को है,
तु जो पास होता है तो,
हर पल नया सा लगता है,
वरना हर पल एक पहेली और बेरंग,
सी लगती है,
सुनो बेखबर यह सुन ले,
जो तेरे मेरे दरमियां है,
वो कुछ खास सा है।

Khamoshi Sad Shayari

खामोश हूं मै,
शोर सुन रही,
इस सन्नाटे मै
किसी की बाते सुन रही ।

Khamoshi Shayari Hindi

कब तक खामोश रहूं,
आवाज़ हूं मै,
सुनो मुझे,
पुकार रही हूं,
कुछ कहे रही तुमसे,
नहीं मै तुम्हारी रूह हूं,
एक पल के लिए सुनो,
गलत है वो जो तुम सोच रहे हो,
हम अलग है उनसे,
बस तुम किसी से कहो तो,
ऐसे खामोश ना बैठो,
दर्द मै कैसा जीना,
कब तक खामोश रहोगे,
आवाज़ हूं में तेरी।

Best khamosh Status

खामोश थी नहीं, बस कुछ अपने है,
जो खामोश कर देते है।

Best khamoshi status

अब जब गम आते हैं,
तो खामोशी से मुस्कुरा देते हैं,
बस उनसे बहुत मजबूत है यह जता देते हैं।

Meri khamoshi status

मेरी ख़ामोशी को,
मेरी Weakness ना समझना,
क्यूंकि वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है,
जो मुझे हर स्थिति में जिता देती है।