Pyar Bhari Shayari : जब भी हम किसी को दिल से प्यार करते है चाहे वो प्यार एक तरफ़ा हो या दोनों तरफ से, हमको अपने प्यार का इज़हार करने क लिए प्यार की शायरी की जरूरत पड़ती है।अगर हम बात करे दुनिया में प्यार से अच्छी कोई feeling नहीं होती वो एहसास ही कुछ ऐसा होता है जिसमें हमको अपने Patner की सब आदत अच्छी लगती है। चलिए कुछ शायरी पढ़ते है जिनको हमने बहुत प्यार से लिखा है।

Our page is all about Pyar bhari Shayari where you feel affection, fondness, solicitude, desire, passion for love. However, Falling in love is a very beautiful feeling. Each day when your fondness for that person grows, you feel more passionate and desire for that person. Are you searching for the best intezaar love shayari?

Roamantic Pyar bhari shayari
Pyar bhari shayari

विषय-सूची

Pyar ki Yaad main Shayari

क्या बताएं अपनी तन्हाइयों का आलम,
हर दफा तेरी याद सताती है,
तू नहीं है पास में तो तेरी तन्हाई मुझे रुलाती है,
अकेले में तेरी यादों के सहारे जीते है,
तेरी यादो की तन्हाई में अंदर ही अंदर रोते है,
जब याद आती है तेरी तो दिल की साँसें थम जाती है,
इन तन्हाईयों का आलम तो देखो कितना हमे तड़पती है।…

Pyar bhari love Shayari 140

 क्या कहा हमारी याद आ रही है
इसका मतलब भूल गयी थी तुम हमकों।

pyar bhari love shayari

sayari pyar bhari

कोई भी इंसान,
ख़ास नहीं होते बस,
उसे समझने वाले इंसान ,
ख़ास होते है ।

sayari pyar bhari

Pyar Bhari Shayari in hindi for Girlfriend

तुझसे बात करके दिल को एक अजीब सा सुकून मिलता है,
मेरे दिल का हर कोना खुशि से खिलता है,
आ जाती है लबों पर मुस्कुराहट जब तुमसे बात होती है,
ना जाने कब दिन ओर कब रात होती है,
दिल की आरजू है तुम्हें अपना बनाना है,
पर क्या करे बड़ा बेकार ये जमाना है,
साथ तुम्हारा जिंदगी भर के लिए चाहता हूँ,
पर क्या करूँ इस दुश्मन जमाने से घबराता हूँ।

Pyar Bhari Shayari In Hindi for boyfriend

मेरे लब खामोश है,
पर मेरी आँखें बार-बार बोल रही है,
तुम्हारी याद में ये पल-पल रो रही है,
दिल का जो दर्द है आँखों से बह रहा है,
चेहरे की मुस्कुराहट कहीं खो सी गयी है,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत हो सी गयी है,
तोड़ा है मेरा दिल मेने खुद ने इस कदर,
खुद से नफरत हो सी गयी है।