Mata Pita Par Shayari – युँ दो दिन के लिए मेरी माँ – माँ पर शायरी
Mata Pita Par Shayari : ये तो वो बात हुई छोटा मुँह और बड़ी बात, माँ बाप पर जितना भी लिखो उतना कम है, उनका एहसान तो शायद हम ज़िंदगी भर भी नहीं उतार सकते, माँ अपने बच्चे की लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर देती है और पिता अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए दिन रात परिश्रम करता है, ताकि उसकी बच्चे को दुनिया की सारी खुशिया मिले और वो अपने लिए कुछ नहीं करता। मेने कुछ शायरी लिखी है, जो Mother’s Day की लिए भी है, आसा करती हु पसंद जरूर आएगी । इस वर्ष मातृ दिवस 9 मई को मनाया जाएगा। अपने माँ बाप का कर्जा तो हम कभी नहीं उतर सकते पर है कुछ शायरी उनको भेज कर खुश तो कर सकते है।

युँ दो दिन के लिए मेरी माँ,
घर से दूर चले जाना,
घर लग रहा है जैसे,
पंचपकवानो से भरी थाली में से,
नमक का गायब हो जाना।
विषय-सूची
माता पिता पर शायरी
घर का माहौल हंसमुख,
बनाये रखने के लिए,
माँ का उस घर में रहना जरुरी है।
Maa Papa par Shayari
खुद के पैर में 1 चप्पल नहीं है,
फिर भी वो अपने बच्चों की,
हर ख्वाइश पूरी करने का,
जज़बा रखते है।
Maa Baap Par Shayari in Hindi
माँ-बाप हमें राह दिखाते है,
और उस राह पर चलना हमें गुरु सीखते है।
Maa Baap Par Status
कोई किसी का कॉपी करके,
उसके जैसा दिख तो सकता है,
पर बन नहीं सकता।
Mata Pita Par Shayari Image
हौशला मेरा और बढ़ जाता है,
जब माँ कहती है तू कर सकती है।