Love Judai Shayari: जुदाई के अगर अर्थ की बात करे तो इसके दो अर्थ है, एक तो जब हम किसी को बहुत Pyar करते है और परिस्थितियो ऐसी हो जाती है हमको उनसे अलग होना पड़ता है और दूसरी स्थिति में हम hmesa के लिए अलग नहीं होते पर thode समय के लिए दूर चले जाते है, और अपने प्यार का इंतज़ार करते है।

love judai shayari 2020
love judai shayari

विषय-सूची

Judai Sad Shayari – काश

आज मैंने एक ख्वाब देखा ,
खवाब में वो अपना देखा ,
जिसकी तमन्ना दिल को है,
जिसकी तलाश नजर को है,
वो शख्स मैंने अपने पास देखा ,
वो आया और कह गया,
तेरी तलाश मुझको है,
तेरी प्यास मुझको है
ये कहकर उसे मैंने मुस्कुराता देखा।

Judai Dard Shayari – तड़पती मैं पल पल

होगा कब मिलन,
तुझसे यह बता दे ,
दर्द में हूं मैं मुझको दवा दे ,
तड़पती हूं तेरे लिए पल-पल,
तड़पता तू भी है क्या,
मुझे यह बता दे,
तुझसे मोहब्बत अगर गुनाह है ,
तो आ मुझे सजा दे।

Judai Love Shayari – प्यार करके देख लो

कभी किसी के ख़्वाबों में खो कर तो देखो ,
कितना मजा है किसी की यादों में,
कभी किसी से मोहब्बत करके तो देखो ,
कितना सुकून है किसी की बाहों में ,
कभी किसी के लिए जी कर तो देखो ,
कितना सुकून है जिंदगी में।

Pyar Me Judai Shayari – मेरा दिल

मेरा दिल बस तेरा होना चाहे ,
तेरे ख्वाबों में बस खोना चाहे,
मेरा दिल तुमसे मिलने को करता है,
तुम्हें देख कर आहें भरता है,
मासूम से इस दिल का क्या कसूर
ये तो बस तेरा होना चाहे।

Two Line Judai Shayari – वक़्त गुजर गया

महीना भी नहीं गुजरा तुमसे बात किए बिना ,
लगता है मानो अरसा गुजर गया ।

Judai Dard Shayari – दर्द ना हो

हमारी वजह से किसी को दर्द ना हो,
इसलिए खुद का दर्द छुपाने लगे हैं,
हम फिर से सबके सामने,
खुश रहने लगे हैं।