Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari – वो हमसे बात नहीं करते
किसी के लिए कितना भी करो शायरी (Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari): एक इंसान की फितरत सी बन गयी है, आप उसके लिए कितना भी कर लो, अंत में सुनना ही पड़ता है तूने मेरे लिए किआ ही क्या है जो में तेरे लिए कुछ करू। में आज आपके सामने लेकर आया हु कुछ ऐसी ही शायरी जिससे आपको एहसास होगा Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes सब बेकार है, अगर आपने उससे कुछ उम्मीद रखी आपको ही दुःख होगा।

वो हमसे बात नहीं करते,
इसमें गलती उनकी नहीं,
बस अभी हमारी पहचान छोटी है।
विषय-सूची
Kisi K Liye Kitna Bhi Karo Images
भीड़ में तू मुझको,
पहचानेगा नहीं,
इसलिए दुनिया से दूर,
अकेले में तेरा इंतज़ार कर रही हु।
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo
सबको जल्दी है,
मुझे इस दुनिया से भेजने की,
पर मुझे थोड़ा और वक़्त,
इस दुनिया में रहना है।
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Urdu
फासले आ गये रिश्ते में,
ये एहसास तब हुआ,
जब मैं बोली ठीक हू,
और तो यकीन कर लिया।
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
हम दोनों का प्यार सच्चा है,
बस फरक इतना है,
मेरा आपके लिए है,
और आपका उसके लिए।
“महफ़िल शायरी”
वो महफ़िल भी,
शमशान सा लगता है,
जिसमे तुम न हो।
“प्यार है तुमसे”
प्यार है तुमसे,
बेवफाई कैसे कर ले।
“कोई अपना”
रहा न कोई अपना,
सब भूल गए है।