Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes : अगर में सच बोलू, आज का टाइम ऐसा है किसी के लिए कितना भी करो सब बेकार है, क्योकि वो इंसान हमारे करे हुए को कुछ मानता ही नहीं, इस बात को हम बोल कर तो नहीं बता सकते पर है हमारी शायरी के माध्यम से एहसास तो करा सकते है की हमने उनके लिए क्या किआ,और आज के समय में हमको किसी से कोई भी उम्मीद भी नहीं रखनी चाइये, अगर हम उम्मीद रखते है और वो उम्मीद पूरी नहीं होती, उश्के बाद हमारा मन दुःख से भर जाता है।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

कुछ अच्छा करने वाले इंसान में सबसे बड़ी कमी,
बस इतनी सी ही है कि वह बहरा होता है।

विषय-सूची

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari

शक्लो पर ना जाइये जनाब,
मासूमियत भी दगाबाज होती है ।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

बारिश की बूंदो का धरती से हुआ मिलन तो महकने लगी,
घमंडी आसमान की जलन तो देखो बिजली कड़कने लगी।

Kisi Se Umeed Na Rakho Status

औरो से कोई तकलीफ़ नहीं,
यहां खुद से खुद की जंग है,
होठों पे झूठी मुस्कान और गम नजरबंद है।

Kisi Se Koi Umeed Na Rakho Status

ना भाग इसके पीछे,
ये पैसा ही सब कुछ नहीं होता,
गर होता,
तो आज ज़माना एक कलाकार ना खोता।

Emotional Thoughts On Life

पूरा आसमां नहीं,
अपने हिस्से की थोड़ी सी जमीं चाहिए,
सुकून भर रात की नींद हो,
उम्मीदों में इतनी सी कमी चाहिए।

Emotional Shayari For Bf

जहां तक हो एहसान किसी का नहीं लो,
ये वो कर्ज है,
जिसका मूल कभी चुकता नहीं हो सकता,
मगर ब्याज उम्र भर चुकाना पड़ता है।