5+ Khushi par Shayari – बस मेरी खुशियों में [2020]

विषय-सूची
Khushi par Shayari
बस मेरी खुशियों में हिस्सेदारी कर लेना तुम,
सारे गमों की जिम्मेदारी मैं ले लूंगी।
Khushi Shayari Hindi
ए जिंदगी तू कुछ दिनों के लिए,
अपनी खुशियों से,
मेरे गमो से अदला बदली कर ले।

Teri khushi Shayari
ए खुदा बस इतनी सी रहमत रखना,
उसकी खुशियों को बस उम्र सलामत रखना।

Shayari on khushi
ए खुदा तू उसके सारे गम,
मेरे नाम कर दे मगर
उसके नाम,
इस दुनिया की सारी खुशियां लिख दे।
