Jakhmi Dil Shayari – कोई बेखौफ अदाओं – जख्मी दिल शायरी
Jakhmi Dil Shayari : हम जब किसी को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते है और उसके बाद हमको धोखा मिलता है, तो हमारे दिल में जो प्यार का जख्म या दर्द होता हैं, उस दर्द को हम किसी के सामने बया भी नहीं कर सकते, पर हम टूटे दिल की शायरी से अपने दर्द को बया कर सकते है।

विषय-सूची
Zakhmi Dil Ki Shayari
कोई बेखौफ अदाओं का शौक था,
प्रेम नहीं उसमे अंतर का शौक था,
करते इन शौक से ता उम्र झगड़ा हम,
मगर उसे आपसी रंजिशो का शौक था।
Zakhmi Dil Shayari
चल अब! मन को थोड़ा शांत कर,
मुस्कुराने का! कुछ तो इंतजाम कर,
याद है ना! सपने काफी बड़े थे तेरे,
उठ जा! आराम को अब हराम कर।
Zakhmi Dil Shayari Hindi 140
उनके दरमियां हवा को भी जगह ना थी,
शायद इसीलिए रूह का दम घुट गया!
Jakhmi Dil Shayari Hindi
गिला ना कर अपने तेरा दर्द बांट रहे है,
ग़म में से तेरे लिए खुशियां छांट रहे है,
ऐ मुसाफिर तू कौन ख़ास बला है,
यहां सभी तो ज़िंदगी काट रहे है।
Shayari Tute Dil Ki
कोई हर कदम आपके साथ है,
इसमें उसका कुछ तो स्वार्थ है।
Tute Dil Ki Shayari
तेरे खयाल से निकलने को हमने हजार पैंतरे आजमाए है,
जाने कितने खुशियों के पल भी तेरी मौजूदगी में गवांए है।
जख्मी दिल शायरी
किसी भरोसे बैठ ही भरोसा खोया,
वो भी ना मिल सका जो था बोया।
Jakhmi Dil Status
आज नहीं मेरी इस कहानी में कुछ भी इतना ख़ास,
अन्तिम पन्नों में हो सकेगा शायद बरकरार है आस।