Jab Tumse Baat Nahi Hoti Shayari – ये जो नाकाम कोशिश
विषय-सूची

जब तुमसे बात नहीं होती शायरी
ये जो नाकाम कोशिश करने जा रहे हो,
बता दो हमें किसके भरोसे छोड़ के रहे हो।
Jab Tumse Baat Nahi Hoti Shayari
चैन सुकून करार सब थे तेरे आने से,
नासूर है सारे जख्म तेरे चले जाने से।
Jab Tumse Baat Nai Hoti
तेरा चार दिन का दिखावा आज भी महसूस होता है,
क्या तुझे मेरी सच्चाई तक याद नहीं आती होगी ।
Jab Tumse Baat Nai Hoti Status
मशरूफ ज़िन्दगी में मशग़ूल हुई दुनिया सारी,
फिर कैसे मुकम्मल हो किसी की सच्ची यारी।
tumse jab baat nahi hoti kisi din janam
हजारों खामियां’ होती है लोगो मे,
मगर आज भी मेरी नजर उनकी,
एक खुबी को तराशती है,
और अगर लोगो के प्रती मेरा ऐसा,
व्यवहार रखना गलत है,
तो मै बोहत खुश हूँ,
“के मै गलत हूँ।
इनको भी पढ़े