Hurt Touching Shayari In Hindi
Hurt Touching Shayari In Hindi

अपने बनाएं बन्दों की हैवानियत.
देख वह भी सिहर उठा होगा,
खुदा अब बेटी की मूरत,
बनाने से पहले कईं,
बार सोचता होगा।

विषय-सूची

Hurt Touching Shayari Image

तेरी पलकों की छाँव बड़ी अच्छी लगती है,
तेरी गुस्से वाली फ़िकर सच्ची लगती है,
तेरी बाहों के झूले बसा मेरा सारा संसार,
एक तुझ ही पे बस अब रह गया एतबार।

Hurt Touching Shayari Pic

बड़े दिन हुए कहिये क्या सुनाये आपको,
हसीन कश्मकश सी हो चली है ज़िन्दगी,
मुस्कुराने के साथी बनते कहा है ये अधर,
अब मिलती ही कहा है उनकी खैर खबर,
रोने कि गवाही अखियाँ भी अब देती नहीं,
मैं बस यूँ ही अपने आप में गुम होती रही।

Very Hurt Touching Shayari

कर दो ना सब सही जैसे आज तक करती आयी हो,
बचपन से मेरी झोली जुगनूओ से भरती आयी हो,
“नानीमाँ” नहीं सहा जाता बढ़ती मुश्किलों का बोझ,
जाने तुम कैसे उम्र की ये सीढ़िया चढ़ते आयी हो।

Sad Hurt Touching Shayari

दिल की सारी हसरते पूरी नहीं होती,
बगैर इनके ज़िन्दगी अधूरी नहीं होती,
बहुत कुछ दिया है ऊपर वाले ने हमें,
कइयों को तो उसकी भी मंज़ूरी नहीं होती।

Best Hurt Touching Shayari

मुझे नादान ही रह लेने दो,
समझदारी का बोझ नहीं सहा जाता,
मुझमे बचपना ही रहने दो,
बुढ़ापा दर्द के सिवा कुछ नहीं लाता।

Hurt Touching Shayari In Hindi

मुझे बिन बताए,
कभी फुर्सत निकालकर,
तुम मेरी रातो में गुफ्तगू,
करने चले आना,
तुम्हे मेरी वफाओ की गवाही,
उनसे बेहतर कोई और नहीं,
दे सकता।