5+ Humdard Shayari – दिल किस तरह रो पड़ा है [2020]

विषय-सूची
Humdard Shayari
वह प्यार कैसा जहां दर्द ना हो ,
और वह दर्द भी बड़ा खूबसूरत है,
अगर हमदर्द साथ हो।
Humdard Shayari in hindi
दिल किस तरह रो पड़ा है,
तुझे याद कर-2 के,
काश तू एक बार जान पाता,
दिल की बाते,
मेरी गहराई से समझ लेता।

2 Line Hamdard Shayari
आप मुझे जानते नहीं,
और में आपके सिवा कुछ जानती नहीं।

Sad Painful Shayari
मेरे कदमों की आहट पर,
निशान तेरे रह गए,
अब भला कौन समझेगा,
के तुम मेरी ज़िंदगी में आए थे या मैं।

Shayari ki dayari Sad
जब तुम रूठ जाते हो यूँ ही,
ज़रा सी बात पर,
क्या भरोसा तुम्हारा,
फिर के तुम साथ दोगे,
ज़िंदगी भर तक।
