45+ Famous Shayari – कितना मुश्किल है ये – Best Shayari

विषय-सूची
Most Famous Urdu Shayari
किसे सुनाऊं अपना हाल-ए-बयां,
कोई काबिल नही मीलता,
रूख्सार-ए-अश्क मिल भी जाए,
अगर,
कमब्खत वो हमनफस दिल नही,
मीलता।
Most Famous Shayari in Hindi
कितना मुश्किल है ये,
सफर-ए-जिंदगी तय करना,
यहाँ खुद से खुद तक की दुरी तय,
करने के लिए,
हजारो की भीड से होकर गुजरना,
पडता है।

Famous Shayari on Love
‘सत्य पर विश्वास रखने मे,
और,
अपने विश्वास को ही सत्य,
समझने मे बोहत फर्क होता है।

Famous Urdu Poetry
वक्त की शाखों पे हसरतों का पहरा,
एक मुस्कुराता चेहरा,
और एक राज गहरा।

Best Shayar ki Shayari
तुझे अगर,
मेरे खिलाफ जाना है,
तो,
बेशक जा हमें फर्क,
नहीं पड़ता।

Famous Shayar ki Shayari in Hindi
पत्थर की मूरत पे,
हजारो लुटाने वाले,
गरीब के झोली में,
2 रुपया डालने से टकराते है।

Shayar ki Shayari – Bura waqt quotes
बुरे वक़्त में वो,
मेरा साथ छोड़ गया,
अच्छा वक़्त आया तो,
मैंने भी मुंह मोड़ लिया।
