Emotional Shayari for Bf : प्यार करने वाले बॉय फ्रेंड्स को बहुत मिल जाते है, लकिन जीवन भर साथ निभाने वाले बॉय फ्रेंड्स बहुत काम मिलते है, गलती दोनों तरफ से होती है, कभी लड़का धोका देता है कभी लड़की, दुनिया में वो लोग बहुत किस्मत वाले होते है, जिनको वो प्यार करते है और वो उनके हमसफ़र बन जाते है। चलिए पढ़ते है कुछ इमोशन से भरी शायरी..

"<yoastmark

विषय-सूची

Emotional Shayari for Gf in Hindi

हमारी ख्वाहिशों के कत्लेआम हुए,
हमारे हसीन सपने भी नीलाम हुए,
रोज झूठ के तमाशे भी सरेआम हुए,
फिर हमारे ही इरादे कैसे बेइमान हुए।

Love Hurt Shayari

वो कहते हैं हम टूटे हैं,
पागल ये वहम झूठे हैं,
ये दर्द नासमझ दिलों के,
जीवन के बेल बूटे हैं।

Emotional Thoughts on Life

भरोसा करते हो तो टूट जाने का जिगरा रखो,
लोग पहले भरोसा दिलाएंगे फिर तोड़ जायेंगे।

Thoughts Of Life and Love

जो चल रहा उसे बदल ही नहीं सकते,
तो अफ़सोस कैसा,
जब साथ देने को तुम साथ हो ही नहीं,
तो फिर होश कैसा।

Emotional Shayari in Hindi for Boyfriend

जिंदगी हर रोज़ ना,
तू यूँ नये रंग ना दिखाया कर,
हाँ मैं मान चुकी तुझे,
पहचान भी चुकी तुझे,
बस हर बार ना,
किसी बहाने से रूठ ना जाया कर,
ना माने तू तेरी मर्ज़ी,
फिर ये सपने भी ना दिखाया कर।

Emotional Shayari for bf

पैरो में लगे कांटे निकालने आते हो,
और दिल में चुभा जाते हो,
कैसी ये यारी है किसी को,
जहन्नुम में धकेल खुद सजा पाते हो।

Emotional Shayari for Gf in Hindi

हम क्या अब तो अल्फाज़ भी कहर ढा रहे है,
शायद इन्हे भी मुहब्बत की हवा लगी है।