एहसास शायरी – कुछ एहसास है पन्नों पर – Ehsaas Shayari In Hindi
Ehsaas Shayari : एहसास एक उर्दू शब्द है जिसका मतलब होता है जिसको सिर्फ महसूस या अनुभव कर सके। यह एक भावना है जिसको हम किसी के सामने सिर्फ शब्दों या शायरी के द्वारा ही अच्छे से व्यक्त कर सकते है ।
जब हम किसी के लिए अपने दिल में Feelings रखते है तो हमको उनसे Expectations होने लगती है, और ये चीज़ तो स्वाभाविक है | जब हम किसी से कुछ Expectations रखते है तो हमारी भी ख्वाहिशें होती है जिनमें से कुछ पूरी हो जाती है और कुछ नहीं चलिए कुछ ख्वाहिशें वाली शायरिया अपने चाहने वालो को भेजकर उनको भी अपनी Feelings के बारे में बाते है।

विषय-सूची
Khwahish Shayari – कुछ ख्वाहिशें आंखों में
कुछ ख्वाहिशें आंखों में बंद है,
कुछ ख्वाहिशें इन तथ्यों में घूम है,
कहने को तो कई बातें हैं सुनने को ,
तो कई कहानियां,
फिर भी चुप है यह खामोशी,
कुछ बेसुध सी है, ये खामोशी।
Ehsaas Shayari In Hindi – कुछ एहसास और कुछ ख्वाहिशें
कुछ एहसास है पन्नों पर,
कुछ ख्वाहिशें हैं लिफाफे में बंद,
अरमानों की यह कैसी कशमकश है
बंद लिफाफे में से भी कह जाती है सब कुछ।
Must Read: तन्हाई की शायरी – आज फिर शाम होने को आई है
Shayari on Journey -रास्तों में हमदर्द मिले
गुम रास्तों में यूं ही चल रही थे,
किसी मोड़ पर वह हमदर्द मिले,
जो हमारी पलकों की आंसू को,
खारे पानी की लकीर कहते थे
और उस दर्द को लकीर का फकीर कहते थे।
Shayari On Journey Of Life -रास्तों में मिले मुसाफिर
रास्ते मैं कई मोड़ थे ,
उन्हीं रास्तों में कई मुसाफिर मिले पर,
कुछ मुसाफिर बिछड़ गए और ,
कई राहगीर बने पर उन सब में,
कुछ ऐसे थे जो सारथी बन,
उस सफर को यादगार कर गये।
Shayari On Ehsaas -दिल का कोना
दिल के कोने में एक तस्वीर है,
सोचती हूं उस तस्वीर को हकीकत कर्दू,
अगर तेरी इजाज़त हो तो,
मै उस खाब को अपनी तकदीर बना दू।