Dosti Par Shayari – छूट गए कुछ – कुछ बिछड़ गए
Dosti Par Shayari : अगर में बात करू, भगवान ने दुनिया में सबसे अच्छी चीज़ क्या बनाई पहली तो है मोहब्बत और दूसरी है दोस्ती, और आज कल के समय में दोनों में से कोई भी चीज़ नहीं मिलती । एक अच्छा दोस्त वो होता है जिश्को हमारे बारे में सब कुछ पता होता है, और बुरे वक़्त में हमारी मदद करता है, दुनिया में दोस्त हे ऐसा इंसान है जिसको हम कुछ बता देते है, जबकि वो बात हम अपने माता पिता से भी नहीं बताते। चलिए पढ़ते है दोस्ती पर शायरी और भेजते है अपने प्यारे मित्रो को

छूट गए कुछ,
कुछ बिछड़ गए,
वो बचपन वाले दोस्त,
जाने किधर गए।
विषय-सूची
Dosti Ki Shayari
ज़ालिम संसार तो ये बहुत बड़ा है,
पर इस भीड़ में हर कोई अकेला खड़ा है।
Dosti Wali Shayari
चल ना सहेली उसी नीम के नीचे झूले,
वो बचपन वाला कट्टी बट्टी का खेल खेले,
मैं दिखाऊं तेरे सामने रूठ जाने की अदाएं,
और तू मासूमियत से वो सारे नखरे झेले।
Dosti Shayari Photo
बहुत समय बाद जब दो दोस्त आपस में मिलते है,
एक साथ बैठकर एक अरसा जी उठते है ।
Friend Ke Liye Shayari
अपने दोस्तों की लिस्ट में,
बच्चों को भी शामिल रखो,
आपको फिर से,
जीना सिखाएंगे और मुस्कुराना भी ।
Dosti Pe Shayari
सभी वक्त की स्कूल में दाखिल होते है,
और फिर एक दिन समझदार हो जाते है।
Dost Par Shayari
मोहब्बत करना आसान नहीं,
कुछ रिश्ते तोड़ने पड़ते है,
इसे निभाने के लिए।
Dost Ke Upar Shayari
मेरी दिल की हर बात को समझ लेता है,
वो एक शख्स कैसे कर लेता है।