Dil Todne Wali Shayari – मैं हूं शौकीन जिन चीजों की – गम भरी शायरी
विषय-सूची

Dil todne wale Shayari
मैं हूं शौकीन जिन चीजों की,
उम्र फरमाइश उसे भी मगर,
तुम इसके बदले में बस मुझको,
प्यार दे देना,
हां बस थोड़ा बस थोड़ा सा,
मुझको समझ लेना।
Shayari Dil todne wali
जरा सा मुझको अपने आप में गुमनाम होने दो,
तुम अपने दिल के जज्बातों को थोड़ा आम होने दो ,
मिले हो मुझसे ऐसे बात जाने की जिद नहीं करना,
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो।

Dil dukhane wali Shayari
वो पतझड़ नहीं थी,
दिल टूटा था किसी का,
फरेबी आंखों ने साया,
किया था किसी का।

Dil todne wali shayari Hindi
बिछड़ने वाले तेरे लिए,
एक मशवरा है,
कभी हमारा ख्याल आए,
मन में,
तो अपना ख्याल रखना।

Dil todne wali Shayari Urdu
सुन बेदर्द तेरी बेवफाई का किस्सा क्या होगा,
वो मंज़र भी कुछ रोज़-ए-जज़ा सा होगा।

Dil todne wale Sms
मत छलनी किया करो,
आशिक़ों के दिल जानी,
देखा है अक्सर हाथ में दुपट्टा,
आंखों में पानी।

दिल को छूने वाली शायरी
इंसान की शख्सियत का अंदाजा,
तो करीब से जानने पर ही पता चलता है,
युँ जमीन से देखनेपर तो चाँद भी,
खुबसूरत ही लगता है।

दिल को छूने वाली दर्द भरी शायरी
जो फ़िदा है वो फ़ना नहीं,
क्यू की,
मोहब्बत खुदा है,
गुनाह नहीं।
