धड़कन शायरी – धड़क जाता है दिल मेरा – Dil Ki Dhadkan Shayari
विषय-सूची
Dil ki dhadkan Shayari
धड़क जाता है दिल मेरा,
बस तेरा नाम सुनकर,
खिल जाता है चेहरा मेरा,
बस तुझे सामने देख कर,
तेरे प्यार में ऐसा जादू है,
धड़कन रुक सी जाती है तुम्हें देखकर,
जिंदगी भी तुम्हीं से है ,
मौत भी तुम से जुड़ी ,
तुम हो तो मैं हूं मैं हूं तो तुम हो।
Dhadakan Par Shayari
मैं तो तेरी धड़कन की,
आवाज भी महसूस कर लेता हूं,
मुबारक तो उसको है जिसके पास तू है।
Dhadkan Shayari in Hindi
मेरे प्यार का पहला एहसास हो तुम,
मेरी धड़कन की साँस हो तुम,
जब करता हूँ आँखे बंद तो दिखता है चेहरा तुम्हारा,
बस इसी अहसास के कारण अभी तक जिंदा हूँ में,
दिल की हर साँस में बसा लू तुझको,
जी करता है पूरी तरह अपना बना लू तुझ को,
पर सायद खुदा को हमारा मिलना पसंद नही,
बस इसी लिए हमारे बीच के फासले कम नही।
Chehre Par Shayari
तेरा चेहरा है कि नूर है चाँद का,
जब से देखा है नहीं रहा मेरा दिल किसी काम का,
दिल करता है इस चेहरे को अपनी धड़कनों में बसा लू,
तेरे होठो की हँसी को अपने होठों से चुरा लू,
तू बस मेरा प्यार नही मेरे दिल की आरजू है,
मेरे दिल की हर एक धड़कन तुम्हे देख कर बेकाबू है।
Shayari on Deedar
उनका पहला दीदार भी कितना बेचैन कर देता है,
हमारे दिल के हाल को बद से बदतर कर देता है,
चेहरा बस उसी का इन आँखों में छाया रहता है,
हर समय याद उसकी सताती है,जब वो पास नही होती तो ,
एक अजीब सी बेचेनी सी दिल को सताती है,
उनका पहला दीदार भी कितना बेचैन कर देता है,
दिल की धड़कन को साँसों से जुदा कर देता है।