Dil Bhari Shayari – वक्त, हालात और जज्बात – दर्द भरी शायरी [2020]
विषय-सूची

Shayari Dil Bhari
वक्त, हालात और जज्बात साथ,
मिलकर हस रहे होंगे हम पर,
तुम खामोशी से वफा कर रहे हो,
और मै,
लफ्जों से इश्क फरमा रही हूँ ।
Dard bhari Shayari in Hindi for girlfriend
ना तीखा,
ना मीठा,
ना खट्टा होता है,
बेस्वाद भरी जिंदगी मे,
इश्क नमक सा होता है।

Shayari Dard Bhari
युँ नफ़रत तो नहीं मुझे किसी से,
हाँ लेकीन,
जो रिश्तों को वक्त ना दे,
मुझे वो लोग भी पसंद नहीं।

Dard bhari Rula dene wali Shayari
तेरे बिना ये ज़िंदगी,
मेरे किसी काम की,
नहीं है।

Dard Love Shayari
कैसी ये मोहब्बत है,
कैसा ये इत्तिफ़ाक़ है,
अपनी ही मोहब्बत को,
सोपनि पड़ रही है,
किसी और के हाथ में।

Dil dard Bhari Shayari
राग – राग में वो दिल की बात कह गए,
मिट्टी के जज्बात लिए हम हौले से ढह गए।

Mohabat ki Shayari
दिल भर गया ना आपको मुझसे,
चलो दूर हो जाते है हम आपसे।

Chand par Shayari
अधूरा होकर भी,
तू कितना मुस्कराता है,
ऐ चाँद तेरी बात अलग है,
न जाने तू कितनी कहानियाँ छुपाता है।
