Chahat Ki Shayari: चाहत ही है जो हमको एक दूसरे से कुछ चाहने की उम्मीद दिखाती हैं । चाहत ही आपको किसी से भी प्रेम की उम्मीद दिला सकती है जब आप किसी चीज को चाहते हैं तो उसे पाने के लिए अपना दिन रात एक कर देते हैं चाहे वह कोई वस्तु हो या कोई प्राणी।

चाहत कभी कम या ज्यादा नहीं होती चाहत वह है जो आपको किसी भी समय मुस्कुराहट दे सकती है और ना मिलने पर आपकी जिंदगी में उदासी ला देती है।

Chahat Ki Shayari in hindi
Chahat Ki Shayari

कुछ उदासी थी उनकी चेहरे पर,
जो हर पल हस्ते थे ,आज गुमसुम है,
कुछ कहे रही उनकी अंखियां हमसे,
पर लब्जो से वो कुछ और कहे रहें थे,
आज उनकी हस्सी भी फिकी है,
मानो बहुत कुछ छिपा रही हो,
जो हंथे झुमा करती थी यहां वहां,
वहीं हंथो को ऐसा पकड़ा है जैसे,
खुद को रोक बांध रखा हो,
ये कैसी बेबसी है हमारी,
कल तक जिनके कहने से,
पहले हम सब समझ जाते थे,
आज उनको पढ़ कर भी,
कुछ कहे नहीं सकते,
वो जो कल तक हमारे अपने थे,
आज किसी और की चाहत है।

Meri Chahat Shayari

ये कैसी दुनिया बनाई रे कबीरा,
कहने को तो लोग है तुम्हारे,
पर क्यों फिर चाहत रहती है,
दो शब्द सुनने को है,
पर क्यों निशब्द रहेता है तू।

Chahat Shayari 2 Lines

जिस दिन तुम्हें मुझसे सच्ची चाहत होगी ना,
उस दिन से तुम दिल्लगी करना भूल जाओगे।

Teri Chahat Shayari

आज कई दिनों बाद देखा उसको,
लगा जीने की उम्मीद थी फिर से जग गई है।