Best Hurt Touching Shayari – अपने आप से शिकायत -Ultimate शायरी
Best Hurt Touching Shayari: शायरी तो वो होती है, जो दिल से लिखी जाए, और जिसके लिए हमने वो लिखी, वो उनके मतलब को समझे, तभी शायरी लिखने का मजा है। शायरी तो हर कोई लिखता है, परतु कुछ शायरी ऐसी होती है जो हमारे दिलो और दिमाग को touch करती है। चलिए पड़ते है कुछ बेहतरीन शायरी..

अपने आप से शिकायत अब हम भी नहीं करते,
आखिर खुद को औरों के लिए कितना बदलते।
विषय-सूची
Hurt Touching Shayari In Hindi
ज़ब टूटने लगे मिला वो,
सहारा थोड़ा और जी लिए,
ये मत समझना कि,
हमने अब सारे जख्म सह लिए,
रह गयी है अधूरे ख़्वाबों की कसक,
अब भी बाकी,
मर जाने को बस,
अब एक ही और गम होगा काफ़ी।
हिंदी में हर्ट टचिंग लाइन
बड़े नाज़ो से पाला होगा तेरी यादों को,
तभी वो तेरे दिए ज़ख़्म भरने नहीं देती।
heart touching shayari in hindi for facebook
मुकद्दर खयालो से नहीं संवरता,
शायद जान लगानी पड़ती है,
यूँ ही खुल के नहीं जिया जाता,
शायद बगावत करनी पड़ती है।
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
कुछ बेतहाशा जरुरी सा,
कुछ अनजानी मगरूरी सा,
कुछ ऐसा ही तो था तेरा साथ,
घुटती सांसो की मज़बूरी सा।
4 Line Heart Touching Shayari in Hindi
हर तिनका चुनके वो घर बनाता है,
कोई थोड़ा कोई कम सजाता है,
पसंद नहीं उसे अब यही पिंजरा,
छूने को उसे अब आसमां बुलाता है।
Heart Touching Shayari of a Love
पता है वो जो कभी कहा करता था,
कि तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
वो आज मैसेज का जबाब भी,
सही से नही देता।