9+ Dil Shayari – ये दिल दुनिया से कुछ – दिल शायरी [2020]
विषय-सूची
Dil Shayari Images
ये दिल,
दुनिया से कुछ नहीं,
सिर्फ आपसे 1 रिप्लाई चाहता है।

Dil ki Shayari
दिल आपको,
देखना चाहता है एक बार,
करीब से देखो,
मेरी ख्वाइश भी है कितनी अजीब सी।

Dil ki baat Shayari
इजहारे मोहब्बत भी बड़ी खास थी उनकी
पहली बार में ही दिल का हाल कह गए।

Dil love Shayari hindi
आंखों ही आंखों में प्यार हुआ ,
दिल से दिल का इकरार हुआ ,
कुछ नजरों से ही बातें की,
कुछ लफ्जों से ही इजहार हुआ।

जब हम किसी से सच्चा प्यार करते है और उसके बारे में, सच्चे दिल से सोचते है तो वो हमारा हमदर्द बन जाता है पढ़े Humard Shayari और करे अपने प्यार का इजहार
Dil Bhari Shayari
इन दूरियों का असर,
कुछ खास हो रहा है,
दिल पहले से जैसे बेकरार हो रहा है,
हर वक्त बस तेरे ही ख्यालों में रहते हैं ,
लगता है, तुमसे दोबारा प्यार हो रहा है।

Dil chu lene wali Shayari
ठोकर खाने के बाद ही,
समझ पाते है हम,
की वो,
पत्थर से बने है,
या शीशे से।

Dard dil Shayari
पता है मुझे की,
इस दिल को तू मिलेगा नहीं,
पर इस दिल को तेरे सिवा,
और कोई चाइये ही नहीं।
