एक तरफा प्यार शायरी
एक तरफा प्यार शायरी

विषय-सूची

एकतरफा प्यार शायरी इमेज

ये पल तुम्हारी यादों के सहारे बिता रहा हूँ,
तेरी उन्ही तस्वीरों को अपने सीने से लगा रहा हूँ,
एक पल में खुशियाँ एक पल में ग़मों का मेला है,
तेरे इंतज़ार में ये पागल आज भी अकेला है,
होंगे तेरे कई चाहने वाले पर,
तुमने हमसा चाहने वाला ना देखा होगा,
इन 4 सालों से तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ,
जानता हूँ तू नहीं मिलेगी,
फिर भी तुझसे प्यार कर रहा हूँ ।

एकतरफा प्यार स्टेटस

कुछ हाल दिल के बताए नही जाते,
कुछ हाल दिल के सुनाये नही जाते,
ये दिल का सिलसिला ही ऐसा है जनाब,
जो हाल छुपाने होते है वो छुपाये नहीं जाते,
और जो हाल ऐ दिल सुनाने होते है वो सुनाये नही जाते।

एकतरफा प्यार स्टेटस
एकतरफा प्यार स्टेटस

हद से ज्यादा प्यार शायरी

बताना तो चाहते थे उसे अपने दिल का हाल,
पर उसकी चुप्पी ने हमे ख़ामोश कर दिया,
सोचा था खुदा खुद मिला देगा हमे उनसे पर,
कम्बख़त खुदा ने ही हमें उनसे दूर कर दिया।

हद से ज्यादा प्यार शायरी
हद से ज्यादा प्यार शायरी

Best Shayari for one sided love

बहुत अजीब होती है इश्क की दुनिया,
यहां कसूर उनका होता है,
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है।

Best Shayari for one sided love
Best Shayari for one sided love

1 Sided love shayari

बहुत खूबसूरत होती थी वह शाम,
जिनमें हमारी हर रोज नजरों नजरों,
में मुलाकात होती थी।

1 Sided love shayari
1 Sided love shayari

First side Love Shayari

अगर हो तकलीफ तुमको मेरी आदतों से,
तो फिर नजदीक मत आना,
मुझसे दूरियां बेहतर है।

First side Love Shayari
First side Love Shayari

हुस्न शायरी

मिलावटी सा लगता है,
उनका इश्क जीने मोहब्बत,
सिर्फ हुस्न से होती है।

हुस्न शायरी
हुस्न शायरी